अगर आपको कम क़ीमत में एक बढ़िया इंजन अच्छा माईलेज वाली गाड़ी की तलाश है तो Bajaj Pulsar NS200 से बढ़िया कोई और विकल्प नहीं हो सकता है इस बाइक में आपको कमाल के नये जमाने वाले फीचर और बढ़िया ईएमआई के क़ीमत भी देखने मिलेगा तो अब Bajaj Pulsar NS200 के बारे में जानते है आपके
Bajaj Pulsar NS200 फीचर क्या क्या है ?
अगर फीचर की बात करे तो Bajaj Pulsar NS200 में वो हर एक फीचर मिलेगा जो आपको बाक़ी हर नार्मल बाइक में मिलता है लेकिन इसमें ब्लुथुथ कनेक्शन साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर ड्यूल चैनल एबीएस जैसे बेहतरीन फीचर भी देखने मिलता है
Bajaj Pulsar NS200 के इंजन की जानकारी ?
Bajaj Pulsar NS200 के इंजन की बात करे तो आपको जान कर हैरानी होगी कि इतनी कम क़ीमत में आपको 199.5 सीसी का इंजन का पावरफुल इंजन मिलेगा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 24.5 PS का पावर और 18.74 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में हमें फ्रंट में 300 mm का डिस्क ब्रेक और रियल में 230 mm का डिस्क ब्रेक देखने मिलता है।
Read More : Hero Vida का इलेक्टिकल स्कूटर सिर्फ़ 4 हज़ार से, सिंगल चार्ज में 165KM धूल चटा देगा
Bajaj Pulsar NS200 की क़ीमत कितनी होगी ?
इस बाइक क़ीमत जानकार आप बहुत ख़ुस होने वाले हो Bajaj Pulsar NS200 की क़ीमत सिर्फ़ 1,42,000 हज़ार रुपये से शुरू होगा और इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन भी देखने मिलेंगे
Bajaj Pulsar NS200 की ईएमआई प्लान
अगर आपको ये Bajaj Pulsar NS200 ये बाइक आपको ईएमआई पे चाहिए तो आपको सिर्फ़ 35 हज़ार रुपये डाउनपेमेंट करके आपको ये बाइक ईएमआई पे मिल जाएगा और हर महीने सिर्फ़ 4,849 रुपये देने होंगे
अगर आपको हमारी ये खबर अच्छी लगी तो तो htadda की बाक़ी खबर भी ज़रूर पढ़े मिलते है किसी और नये ब्लॉग के साथ
bajaj official website link : bajaj automobiles
1 thought on “Bajaj Pulsar NS200: धाशु फीचर और बाहुबली इंजन के साथ कम क़ीमत में”