Gold Rate Today : अगर आपको इस समय सोना ख़रीदने का मन बना रहे है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा मौक़ा है सोना लेने का ताज़ा जानकारी के हिसाब से सोने की क़ीमत में भारी गिरावट आयी है । मैं आप सब लोगो को इतना बताना चाहता हूँ की पिछले हफ़्ते भी सोने की क़ीमत में गिरावट आयी रही वैसे ही इस हफ़्ते में भी आएगी ।
सोना के दामो में हुई गिरावट : Gold Rate Today
सोना की क़ीमत आज भोपाल के सराफ़ा बाज़ार में भारी गिरावट आयी है । पिछले कई दिन से दिल्ली में भी काफ़ी गिरावट है । 24 कैरेट सोने की कीमत 59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो आज गिरकर 58,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. 22 कैरेट सोने पर नजर डालें तो हाल ही में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जो आज घटकर 56,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है ।
चाँदी की क़ीमत में भी गिरावट
अगर दोस्तों आपको चाँदी लेना है तो चाँदी में भई काफ़ी गिरावट आया है आपको बता देता हूँ की चाँदी की क़ीमत में 79,500 रुपये है , इसके पहले चाँदी 81,500 रुपये था । कुछ इस प्रकार सोने और चाँदी के दोनों में क़ीमत कम हुई है ।
Gold Rate Today : सोना कैसे पहचाने ?
24 कैरेट सोने के गहनों की शुद्धता 99.9, 23 कैरेट की 95.8, 22 कैरेट की 91.6, 21 कैरेट की 87.5 और 18 कैरेट की 75.0 ग्राम लिखी होती है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है और ये इंटरनेशनल एजेंसी द्वारा फिक्स किया होता है ।
22 और 24 कैरेट सोने में क्या फ़र्क़ है ?
24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने से है सारे ज्वैलरी सब चीज़ बनायी जाती है
मिस्ड कॉल से घर बैठे जाने सोने-चांदी का ताजा रेट सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा ibja शनिवार और रविवार को सोने-चांदी के भाव प्रकाशित नहीं करता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों की खुदरा दरें जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में आपको सोने की ताजा दरें एसएमएस के जरिए मिल जाएंगी। इसके अलावा लगातार अपडेट के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट htadda.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।