Gold Silver Rate Today : 21 जुलाई को देश भर में सोने की क़ीमत में भरी गिरावट देखने मिली है और साठ है लोग उत्साह के सोने और चाँदी की ख़रीदारी कर रहे है । आइए जानते है क्या क्या बदलाव देखने मिला है और क़ीमत कितनी होगी ।
देश के प्रमुख शहरों में Gold Silver Rate Today
देश के सबसे प्रमुख शहर मुंबई में सोने 24 कैरेट सोने की क़ीमत आज 74,890 रुपये देखने मिल रही है ये काफ़ी बड़ी गिरावट है । और देश की राजधानी में सोने की क़ीमत 74,840 रुपये चल रही है । ये दोनों रेट प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं । देश बाक़ी भी शहर जैसे कोलकाता बेंगुलुरु चेन्नई में भी सोने की क़ीमत में गिरावट आयी है ।
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में क्या फ़र्क़ है ?
22 कैरेट सोना 24 कैरेट के मुक़ाबले में सस्ता होता है।जैसे की आप दिल्ली में 24 कैरेट सोना 74,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है, लेकिन पे वहीं 22 कैरेट सोना 68,740 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। ये क़ीमत में अंतर सोने की गुदवत्ता ले निर्भर करता है ।
चाँदी के दामों में भी आयी है गिरावट
जैसे ही सोने का भाव गिरा हुआ है वैसे ही चाँदी का भाव गिर के 94,680 प्रति किलो पे आ गया है ये खबर उन लोगो के लिए बहुत अच्छी है जिनको अभी सोने व चाँदी का आभूषढ खरीधना है ।
आख़िर कु गया सोने व चाँदी के रटे
सोने व चाँदी के कीमत में गिरावट होने के बहुत से कारण बहुत से हो सकते है जैसे की इंटरनेशनल मार्केट में इन धातु की क़ीमत थोड़ी कम हुई है रुपए की क़ीमत में बदलाव देखने मिला है ये कीमतों की कमी के मुख कारण हो सकते है ।
ख़रीद करने वालों को क्या करना चाहिए
सबसे पहले ख़रीदी करने वाले को सोने व चाँदी के भाव पे नज़र बना के रखना होगा कुकी दामों में बदलाव डेली हो रहे है । इसलिए बाज़ार को समझने की ज़रूरत है लंबे समय के बारे में सोने को लेने से पहले लम्बे समय के बारे में ज़रूर सोच ले ।
सिर्फ़ एक जगह पैसे ना लगाये पैसा लगाने से पहले मार्केट ज़रूर देख ले । जानकारो की सलाह लिए बिना सोने की ख़रीद बिलकुल ना करे ।
सोने व चांदी के कीमतों में यह गिरावट खरीदारों के लिए एक अच्छा मौका है। लेकिन यह ज़रूर याद रखना चाहिये कि इनके दाम में उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसलिए सोच-समझकर और सही समय पर खरीदारी करना बुद्धिमानी होगी। और सलाह लेके है फ़ैसला ले