Hero Electric Proton इस टाइम हमारे देश में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना चाहते है कुकी 300 रुपये पेट्रोल के पैसे बचेंगे तो दोस्तों आज आप सब लोगो के लिये hero bikes ki तरफ़ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताना वाला हूँ तो आइए जानते है Hero Electric Proton के बारे में
Hero की तरफ़ से रोज़ हज़ारो स्कूटी बेची जा रही है जिसमे अलग अलग तरह मॉडल अलग अलग तरह के फीचर है साथ में अलग अलग क़ीमत भी है लेकिन ये Hero Electric Proton काफ़ी ख़ास है कुकी इसका डाउनपेमेंट सिर्फ़ 6000/- रुपये है .
Hero Electric Proton के बारे में
ये स्कूटी हीरो की प्रीमियम स्कूटी में से एक है और इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कि ये सिर्फ़ 75,000 रुपये में मिल जाती है जिसको आप ईएमआई पे भी ले सकते है
Read More : अब कम बजट में बढ़िया , Hero AE 75 EV , दमदार हीरो लुक में मिलेगा डिज़ाइन
अगर आप बजट में एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटी दूध रहे है तो आपके लिए Hero Electric Proton सबसे बढ़िया विकल्प है ।
Hero Electric Proton फीचर
ऐसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में बहुत कमाल बेमिसाल फीचर दिये हुए है , Hero Electric Proton 6 कलर के साथ आता है साथ ही लेटेस्ट ड्यूल बैटरी का सपोर्ट भी मिलता है और इसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी हुई है ।
Hero Electric Proton 2024
Hero Electric Proton भले ही इसमें आपको टच स्क्रीन ना दिया हो लेकिन आपको इसमें ऑडोमीटर Bag Hook, Aerodynamic Style, Wide Seat, Remote Lock जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।
Hero Electric Proton क़ीमत
जैसा कि हमने शुरुवात में है बताया था कि Hero Electric Proton क़ीमत काफ़ी कम है इसकी क़ीमत मात्र 75,000 से शुरू है और इसमें आपको 6 अलग अलग वेरिएंट देखने भी मिलेंगे इसलिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटी अब युवा के दिलो में है ।
Hero Electric Proton ईएमआई प्लान और डाउनपेमेंट
अगर आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटी ईएमआई या डाउनपेमेंट में लेना है तो इसके लिए आपको सिर्फ़ 6000 रुपये लगेगा और आप डाउनपेमेंट देके बाक़ी के पैसे की मंथली ईएमआई भी करवा सकते है आज के जवाने में 6000 रुपये महीना देना कोई बड़ी बात नहीं है तो इसलिए ये Hero Electric Proton इलेक्ट्रिक स्कूटी हर कोई ख़रीद सकता है ।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो ज़रूर बताये और हमारी वेबसाइट htadda के और आर्टिकल को ज़रूर पढ़े धन्यवाद।