स्टेट बैंक से 20 लाख का लोन जाने पूरी प्रक्रिया SBI Personal Loan Apply 2024

SBI Personal Loan Apply 2024 : मेरे दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बहुत अलग अलग तरह के लोन देता है जैसे की पर्सनल लोन बिज़नेस लोन एजुकेशन लोन जैसे और भी जिसको जिसका ज़रूरत होती है वो वैसे लोन लेता है । तो आज इस हम आपको पर्सनल लोन लेना सिखाने वाले है वक्तिकत खर्चे के लिए ।

लोन की जानकारी

एसबीआई आपको पर्सनल लोन में 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन देता है और इसमें आपको 72 महीने की अविधि मिलती है लोन चुकाने में साथ है 11% के क़रीब आपको लोन का ब्याज दर शुरू होता है । बैंक आपको कोई भी गारंटी नहीं लेता है और ये सबसे बढ़िया बात है ।

SBI के लोन के प्रकार

एसबीआई बहुत अलग अलग के पर्सनल लोन देता है

  1. एसबीआई क्विक पर्सनल लोन
  2. एक्सप्रेस इलीट लोन
  3. एक्सप्रेस फ़्लेक्सी पर्सनल लोन
  4. एसबीआई पेंशन लोन

Read More : रतन टाटा दे रहे है 40 हज़ार लोगो को नौकरी TCS vacancy में ऐसे करे अप्लाई टाटा में

SBI लोन के लिए डॉक्यूमेंट

लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है और फिर आप कम से कम 15,000 रुपये महीना कमाने चाहिए और आपकी उम्र 21 साल से लेकर 58 साल तक होनी चाहिए और कोई भी पुराना लोन बाक़ी ना हो ।

SBI Personal Loan Apply 2024 document

लोन लेने के लिए आप के पास ये सब डॉक्यूमेंट होने चाहिए ।

  1. आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड पैन कार्ड )
  2. तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  3. सैलरी स्लिप
  4. आपका पता
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी

SBI Loan के फ़ायदे

Sbi personal Loan के बहुत अधिक फ़ायदे है ।

  1. फिक्स्ड ब्याज दर
  2. हाई सिबिल पे लो ब्याज
  3. अधिक लोन
  4. इंस्टेंट लोन

SBI Personal Loan Apply 2024 ( आवेदन )

एसबीओ लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों अप्लाई कर सकते हो ।

  1. एसबीआई की ऑफिसियल साईट पे जाये
  2. लोन वाले ऑप्शन पे सेलेक्ट करो
  3. आपको जो लोन चाहिए उसपे सेलेक्ट करे
  4. अपनी जानकारी भरे
  5. फॉर्म जमा करे
  6. डाउनलोड या प्रिंटआउट ले ले ।

एसबीआई पर्सनल लोन एक बढ़िया विकल्प है पर्सनल लोन लेने के लिए कुकी एसबीआई है आपको कम ब्याज से अधिक से अधिक लोन देगा है और यह पे डॉक्यूमेंट भी अधिक नहीं लगते है एसबीआई पर्सनल लोन के साथ, आप अपने सपनों को साकार करने की ओर एक कदम आगे बढ़ सकते हैं।

Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट htadda.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

Join Group!